विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : उत्तराखंड निकाय चुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होते ही उधम सिंह नगर जिले से कुछ प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये। इनमें 6 प्रत्याशी भाजपा के तो 2 प्रत्याशी निर्दल के तौर पर जीते हैं।
दिनेशपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी मंजीत कौर निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।
नानकमत्ता नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
काशीपुर नगर निगम के वार्ड नं. 16 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मनोज कुमार जग्गा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
काशीपुर नगर निगम के वार्ड नं. 19 से पार्षद प्रत्याशी एवं कैलाश प्रजापति के सुपुत्र शिवांग गोले निर्दल के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड नं. 16 व 19 से भाजपा के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सितारगंज नगर पालिका के वार्ड नं. 12 से सभासद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी सतियानाज निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।
नगला नगर पंचायत के वार्ड नं. 6 से निर्दल प्रत्याशी गोपाल दत्त जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।