चुनावी वादा : जसपुर नगर की फेस-2 पेयजल योजना को एक अरब रूपये स्वीकृत – डॉ. सिंघल

0
356

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): पूर्व विधायक एवम भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शासन में बहुत समय से लंबित जसपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए फेज-2 योजना की मंजूरी हेतु अनुरोध किया गया था। जिस पर शासन ने उस योजना को वित्तीय पोषण हेतु जायका (श्रप्ब्।) को भेजा था। जिसके संबंध में जापानी एजेंसी (श्रप्ब्।) द्वारा जसपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए एक अरब (100 करोड़) रुपये की फेज-2 योजना के वित्तीय पोषण हेतु सहमति दे गई है। जिसका परामर्शदायी संस्था द्वारा सर्वे किया जाएगा। उसके उपरांत पानी के संग्रहण हेतु टंकी निर्माण और लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा।

गौरतलब है कि जसपुर नगर में आधे से अधिक क्षेत्र में टंकी के पानी की आपूर्ति नहीं है। इस योजना के स्वीकृत होने पर पूरे जसपुर नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी और जसपुर की जनता को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। फेज 2 योजना के वित्तीय पोषण की सहमति होने पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल सहित भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत का आभार प्रकट किया है।

यहां बता दें कि पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने विधान सभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में दो दर्जन से ज्यादा चुनावी वादे जनता से किए थे। डॉ. सिंघल ने बताया कि वह जनता से किए गए अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेंगे। इससे पूर्व सिंघल ने जसपुर क्षेत्र में गौशाला का निर्माण तथा विधानसभा क्षेत्र के जीण शीर्ण हुए संपर्क मार्गों का नवीनीकरण एवं नव निर्माण हेतु मुख्यमंत्री से स्वीकृति प्रदान कराई थी।

इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, नगर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गुम्बर और विनीत चौहान, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान और विनोद प्रजापति, मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू, चौ. बृजवीर सिंह, देवेन्द्र चौहान, मनोज चौहान, प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानन्द लाहौरी, जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, बृजेश चौहान, अनिल नागर, अभिषेक चौहान, अंकुर सक्सेना आदि उपस्थित रहे।