देहरादून में 12 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, जल्द ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन…

0
427

देहरादून। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजधानी देहरादून में आगानी 12 जुलाई को रोजगार मेला लगने वाला है। ये रोजगार मेला सेवायोजन कार्यालय में लगेगा। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। इस मेले के लिए इच्छुक युवा सेवा योजन कार्यालय में 11 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मेले में कई नामी कंपनियां सीधी भर्ती करेंगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसारयुवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए सेवायोजन कार्यालय में 12 जुलाई को रोजगार मेला लगाया जाएगा। रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियां सीधे इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू हो गए।

बताया जा रहा है कि मेले के माध्यम से 8000 से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। ये रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हो रहे है। रेजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना बायोडाटा,प्रमाणपत्र व उनकी फोटोकापी, इंप्लाइमेंट कार्ड, फोटो व आईडी प्रूफ लाने होंगे।

देहरादून में 12 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, जल्द ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन…