विश्व पर्यावरण दिवस पर क्लीन एंड ग्रीन ने शहीद वाटिका में किया वृक्षारोपण

0
79

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना काल में असमय हमारे बीच से जा चुके लोगों की स्मृति में नगर की प्रमुख पर्यावरण प्रेमी एवं सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा नगर निगम स्थित कारगिल शहीद वाटिका में वृक्षारोपण कर असमय मृत्यु का शिकार हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
क्लीन एंड ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी के निर्देशानुसार संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम के कारगिल शहीद वाटिका में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन धारण करके मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। क्लीन एंड ग्रीन के पौधारोपण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुकत मजिस्ट्रेट नगर आयुक्त आकांक्षा वर्मा एवं नगर मेयर उषा चैधरी ने संयुक्त रुप से पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सत्य प्रकाश भटनागर ने किया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने एक-एक पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर दीपक बाली, संजय चतुर्वेदी, दीपिका गुड़िया, संदीप सहगल, मनोज गोला, नवीन अग्रवाल, सुभाष पाल, सुरेश शर्मा एवं क्लीन एंड ग्रीन संस्था के नगर अध्यक्ष सर्वेश बंसल, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, विजय चौधरी, विकल्प गुड़िया, अर्चना लोहनी, निधि, रोजी, गीता चौहान, रीता, भावना खनोलिया, सुमन करगेती, प्रमोद चौहान बंटी, सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी, विकास शर्मा, भगवानदास, राजकुमार माली आदि उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित लोगों को एक-एक पौधा भेंट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here