काशीपुर के एस्कॉर्ट फार्म में खोला जाये एम्स का सेटेलाइट केन्द्र : बलजिंदर सिंह

0
207

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलजिंदर सिंह ने एम्स का सेटेलाइट केन्द्र उधम सिंह नगर जिले में स्थापित करने को केन्द्र की संस्तुति की घोषणा का जहां स्वागत किया वहीं उन्होंने उन्होंने राज्य सरकार से काशीपुर के एस्कॉर्ट फॉर्म में सेंटर खोले जाने की पुरजोर मांग की।

काशीपुर सपा कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलजिंदर सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस सेंटर के लिए एस्कॉर्ट फार्म उपयोगी रहेगा। क्योंकि न सिर्फ उधम सिंह नगर बल्कि मुरादाबाद व यूपी के आसपास के कई जिलों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

बलजिंदर सिंह ने बीते दो दशकों से काशीपुर के विकास की दौड़ में पिछड़ने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि काशीपुर क्षेत्र में एम्स खुलने की बहुत अधिक आवश्यकता है। जिससे काशीपुर क्षेत्र के विकास को गति मिल सकेगी।

इस दौरान सपा व्यापार महासभा के अध्यक्ष रवि छाबड़ा, विकास कुमार, काशीपुर महानगर अध्यक्ष आदित्य शर्मा, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा मौहम्मद नईम चौधरी, सुमित यादव आकाश यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here