जसपुर : जय मां दुर्गा शिव शक्ति मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत की देवी-देवताओं की स्थापना

0
319

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जय मां दुर्गा शिव शक्ति मंदिर की स्थापना के दूसरे वर्ष मंदिर में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत स्थापना की गई।

रविवार को दुर्गा शक्ति कॉलोनी स्थित जय मां दुर्गा शिव शक्ति मंदिर में देवी-देवताओं की स्थापना से पहले देवी देवताओं की शोभायात्रा के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। साथ ही विद्वान पंडितों द्वारा हवन यज्ञ कर शिव परिवार दरबार, राम दरबार, राधा श्री कृष्ण, देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापना की गई। इस दौरान प्रसाद वितरण कर मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया।

आपको बता दें कि जय मां दुर्गा शिव मंदिर की स्थापना हेतु भूमि मुरारी सिंह कश्यप द्वारा दान दी गई है।

इस अवसर पर भूमि दान दाता मंदिर समिति के अध्यक्ष मुरारी सिंह, विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य खड़क सिंह चौहान, चौधरी रणवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, जालम सिंह, मोहित जोशी लकी, धर्मवीर, रामकमार, प्रमोद कुमार, उज्ज्वल जोशी, सत्यपाल, दीपेंद्र, मोहित शर्मा, अंकित, भूपेंद्र, योगेश कुमार, संदीप कुमार, हेमराज सिंह, अतुल कुमार, पंडित आचार्य मनोज जोशी, आचार्य प्रेमचंद, आचार्य आनंद शास्त्री आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here