जसपुर : नूरी मस्जिद के पास कै. अब्दुल हफीज के निवास पर सम्मानित हुए डॉ. सिंघल

0
116

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व सैनिकों ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों का परीक्षण कर उनका इलाज करने के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को शॉल ओढ़ाकर एव फूल मालाओं से सम्मानित किया। साथ ही 15 अगस्त पर 100 मीटर लंबे तिरंगे ध्वज के साथ नगर में तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया।

आज रविवार को अफजलगढ़ रोड स्थित नूरी मस्जिद के निकट कैप्टन अब्दुल हफीज के निवास पर कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्र के तमाम कोरोना पॉजिटिव मरीजों का परीक्षण कर उनका बेहतरीन इलाज कर अपना डॉक्टरी धर्म निभाने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को सम्मानित किया।

Advertisement

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंघल ने देश के लिए शहीद हुए सभी सैनिकों को शत-शत नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हर एक सैनिक अपना बलिदान देकर देश की सुरक्षा करता है, जिसकी वजह से आज हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। आज भी हम उन पर गर्व महसूस करते हैं उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को आर्मी आदि फोर्स ज्वाइन कर देश की सेवा करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कैप्टन अब्दुल हफीज, सूबेदार संतोख सिंह, अनीस अहमद, सतीश कुमार जी,त्रिलोचन सिंह फौजी, मितान सिंह, हरपाल सिंह काम्बोज, सुरेंद्र सिंह, नवीन कुमार, जयप्रकाश, अमित कश्यप, विशाल शर्मा, हरदीप सिंह, रोहिताश सिंह, तेजपाल सिंह, सतनाम सिंह, कोमल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, अमर सिंह आदि सैनिक मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here