पूर्व विधायक ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया पुलिस ऑफिसरों को सम्मानित

0
103


पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के बॉर्डर पर जाकर धर्मपुर चैकी प्रभारी जीडी भट्ट एवं जसपुर नगर कोतवाली में तैनात एसआई भूमिका पांडे को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने क्षेत्र में शराब माफियाओं पर रोक लगाने एवं अपराधों पर नियंत्रण रखने पर धर्मपुर पुलिस चैकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट एवं सहयोगी एसआई भूमिका पांडे को उनकी बेहतर सेवाओं के लिए चांदी का सिक्का एवं 2100/- नगद देकर उनका सम्मान किया।
डॉक्टर सिंघल ने बताया कि कोरोना वायरस काल में पुलिस ने शराब माफियाओं पर नियंत्रण रखने एवं अभियान के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं घरों में रहने हेतु जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने कोरोना काल में क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकालने एवं भूखे लोगों को खाना इत्यादि कराए जाने की भी व्यवस्था की। सिंघल ने कहा कि जसपुर कोतवाल जेएस देउपा के कुशल निर्देशन में क्षेत्र की समस्त पुलिस चैकियों एवं बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद लाहौरी, अनिल नागर, सरवन सिद्धू, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, मनोज कुमार, मनजीत सिंह, चिरंजी, चौधरी जितेंद्र सिंह, मनदीप चौधरी, अंकुर सक्सेना, वेद प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, मनप्रीत लाडी, वीरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here