काशीपुर : पूर्व सांसद बलराज पासी पर लगा महाराणा प्रताप का अपमान करने का आरोप

0
694

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्षत्रिय समाज के लोगों ने पूर्व सांसद बलराज पासी और उनके कार्यकर्ताओं पर जूतों सहित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास खड़े होकर सभा करने पर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पूर्व सांसद बलराज पासी और उनके कार्यकर्ताओं के कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप का घोर अपमान करार दिया हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद बलराज पासी ने विगत 28 नवंबर को अपने कार्यकर्ताओं के साथ काशीपुर नगर में जनसंपर्क रैली निकालकर महाराणा प्रताप चौक पर एक सभा को संबोधित किया था। पूर्व सांसद बलराज पासी और उनके कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से क्षत्रिय समाज की भावनायें आहत हुई हैं। युवा क्षत्रिय समाज के लोगों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप को अपमानित करने वाले और क्षत्रिय समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले पूर्व सांसद बलराज पासी तथा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

तहरीर सौंपने वालों में आशीष कुमार सिंह, शिवम कुमार सिंह, सिद्धांत चौहान, अभिनव राजपूत, हरवीर सिंह चौहान, दीपक चौहान, आदित्य राजपूत, मुकेश चौहान, राजीव चौहान आदि क्षत्रिय समाज के युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here