फेसबुक पर मोदी के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज, विधायक बोले, छोटी-छोटी बातों पर मुकदमा दर्ज ना करे पुलिस

0
394

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक युवक द्वारा अभद्र पोस्ट करने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घटना के लिए खेद प्रकट कर माफी मांगने पर पुलिस ने उसे धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराकर उसे छोड़ दिया है। उधर, विधायक आदेश चौहान ने क्षेत्र के दर्जनों किसानों के साथ कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया तथा कहा की पुलिस को छोटी-छोटी बातों पर मुकदमा दर्ज करने से बचना चाहिए।

बता दें कि शनिवार की रात्रि को ग्राम मलपुरी निवासी नवजोत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को विधायक आदेश चौहान ने दर्जनों किसानों के साथ कोतवाली पहुंचे और एएसपी राजेश भट्ट, सीओ अक्षय प्रह्लाद से कहा कि किसान इस समय कृषि कानूनों को लेकर परेशान एवम् आंदोलनरत हैं। पुलिस को किसानों का दर्द समझना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा तो किसानों में असंतोष बढ़ेगा। पुलिस को इससे बचना चाहिए, युवक से जो गलती हुई है उसे माफीनामा लिखवा कर निपटाया जा सकता है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के समझाने पर विधायक एवं किसान शांत हुए। उन्होंने आरोपी से माफीनामा लिखवा कर तथा धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील करवा कर प्रभारी कोतवाल को युवक को छोड़ देने के निर्देश दिए।

एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपी खिलाफ मुकदमा रात्रि को ही दर्ज कर लिया गया था। उसके माफी मांगने पर उसे धारा 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया गया। मामला नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here