काशीपुर ब्रेकिंग : नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी

0
2368
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर ने कुछ लोगों पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

श्रीकृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मयंक अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह, हरदीप सिंह, रनदीप सिंघ एवं गुरप्रीत सिंह के विरुद्ध जमीन लेने के सम्बन्ध में एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा रखा है। उपरोक्त लोग बिचोलियों के माध्यम से उनके ऊपर राजीनामा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

डॉ. मयंक ने बताया कि दिनांक 3/1/2024 के वे अपनी जमीन को देखने केलामोड़ गये थे कि प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह और हरदीप सिंह वहां आये और उन पर चिल्लाते हुए एकदम अचानक उनके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी और कहने लगे कि हम तुम्हारे पैसे नहीं देंगे और जमीन भी नहीं देगें, तुमने यदि ज्यादा पैरवी की तो हमारे लोग कनाडा रहते हैं, हम तुम्हें कभी भी जान से मरवा देंगे। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

डॉ. मयंक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ धारा 504, 50र्6 आपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here