कामयाबी : पुलिस के हत्थे चढ़ी मशहूर स्मैक तस्कर शकीला ‘चच्ची’

0
800

काठगोदाम (महानाद) : पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस लाखों रुपये कीमत की स्मैक के साथ मशहूर स्मैक तस्कर शकीला ‘चच्ची’ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ अभियान के अंतर्गत जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम किये जाने हेतु जनपद के सभी थाने प्रभारी /एसओजी को अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के हेतु निर्देश दिए गए हैं।

उक्त क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र तथा सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 07.06.2024 को थाना काठगोदाम पुलिस एवं जनपद की एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान बागजला, गौलापार से शकीला उर्फ चच्ची नाम से मशहूर स्मैक तस्कर को 49 ग्राम स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये गये 10450 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। चच्ची के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नैनीताल संजीत राठौर, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम फिरोज आलम, हे.कां. हेमंत सिंह, कां चंदन सिंह, इंदु जलाल तथा श्वेता मेहता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here