नाबालिगों के साथ मिलकर फरमान ने की थी मण्डी क्षेत्र में लूट, पहुंचा जेल

0
478

हल्द्वानी (महानाद) : मंडी क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि धारी, नैनीताल निवासी संतोष बेलवाल पुत्र पूरन चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 27.8.2023 की रात्रि को तीन अज्ञात लोगों ने उसके व उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर 1 फोन रेडमी व 1 रियलमी तथा 3000/-रुपये छीन लिये व जान से मारने की धमकी दी है। संतोष बेलवाल की तहरीर के आधार पर धारा 394, 323, 506 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर मामले की जांच एसआई गुलाब सिंह कंबोज के सुपुर्द की गई।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने लूट की घटना का तत्काल अनावरण करने व अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह व सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्तगणों की तलाश करने हेतु सुरागरसी-पतारसी कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक किया गया तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा तीन-पानी गोला बाईपास रोड पर चैकिंग के दौरान एक मुखबिर ने बताया कि जिन व्यक्तियों द्वारा मंडी बाईपास में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था वे तीनों व्यक्ति तीन पानी रेलवे क्रॉसिंग बरेली रोड की तरफ से आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तीनों व्यक्तियो को रोकने पर वे पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम फरमान अली उर्फ मोंटी (20 वर्ष) पुत्र वाहिद अली बताया उसके दो साथी नाबालिग थे। पूछताछ करने पर तीनों ने मंडी बाईपास में पिकअप ड्राइवर सहित अन्य तीन लोगों से लूट की घटना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद अभियुक्तों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here