जसपुर : नादेही चीनी मिल नहीं चली तो प्रदर्शन करेंगे किसान : अमनप्रीत सिंह

0
762

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भारतीय किसान यूनियन की टीम ने नादेही चीनी मिल में निरीक्षण कर मिल की खामियों को जल्दी ही दूर करने को कहा। किसान नेताओं ने बताया कि गन्ना मिल की मरम्मत अभी पूरी तरह से नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि गन्ना मिल द्वारा बीते 1 नवंबर, शुक्रवार को मिल चालू करने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके नादेही चीनी मिल अपने आश्वासन पर खरी नहीं उतरी। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार ने आगामी 16 नवंबर, शनिवार को मिल चलाने का आश्वासन दिया है। अमन प्रीत सिंह सिंह ने कहा कि अगर 16 नवंबर तक मिल नहीं चली तो किसान चीनी मिल गेट पर गन्ना डालकर प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान सुखदीप सिंह, चौधरी किशन सिंह, दर्शन सिंह इंदौर, अविनाश त्यागी, राजकुमार सैनी, प्रेम सिंह, शीतल सिंह, जसराज सिंह, राजवीर चौहान, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here