स्प्रिंकलर पाइपलाइन सैट पर सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग कर किया जा रहा किसानों के शोषण

14
695

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) :
ग्राम गिरधई मुंशी निवासी एक व्यक्ति ने कृषि विकास अधिकारी जसपुर व ग्राम बक्सौरा के ग्राम प्रधान पर स्प्रिंकलर पाइपलाइन सैट पर सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग कर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया है।

ग्राम गिरधई मंशी निवासी कुलदीप सिंह ने मुख्य कृषि अधिकारी उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि जनपद उधम सिंह नगर के ब्लॉक जसपुर में कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से जसपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बक्सौरा के ग्राम प्रधान के नेतृत्व में स्प्रिंकलर 41 पाइप व 11 नोजल का सैट किसानों को वितरित किया जा रहा है। जिसकी डिलीवरी काम्बोज एग्रीकल्चर, बाईपास रोड, दोराहा, उत्तराखंड के ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर पर मंगवाकर की जा रही है।

कुलदीप सिंह ने पत्र में लिखा कि जानकारी करने पर पता चला है कि ग्राम प्रधान द्वारा इस गांव के छोटे-छोटे किसानों की आईडी व खतौनी लेकर उन किसानों के घरों पर पाइप लाइन सैट रखने के बाद किसान की कृषि अधिकारी के साथ फोटो खिंचवाकर सत्यापन कर उस किसान के घर से पाइपलाइन सैट उठाकर ऊंचे दामों में बिना किसी डर खौफ के कृषि अधिकारी की मिली भगत से दूर दराज के बड़े किसानों व बड़े स्तर पर मटर की खेती करने वाले व्यापारियों को आसानी के साथ बेधड़क होकर बेचा जा रहा है।

कुलदीप सिंह ने बताया कि जिन किसानों के नाम पर सरकारी सब्सिडी का (काला) कारोबार किया जा रहा है, ना तो उन किसानों को पाइपलाइन की जरूरत है और ना ही वह पाइपलाइन से कोई कार्य करते हैं। जिन किसानों के नाम पर पाइप लाइन सैट का सत्यापन कागजों में दर्शाने के बाद सब्सिडी की रकम के बराबर उनसे चेक लिए जा रहे हैं ताकि वह लोग उनके साथ सब्सिडी की रकम देने में धोखा ना करें।

कुलदीप सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड राज्य में कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी पर पंजीकृत डीलरों ने अधिकारियों से सांठ-गांठ कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है। जिससे कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों को सब्सिडी ना मिलने का डर दिखाकर उनके नाम पर मोटा धन वसूलकर खुद मालामाल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले कुमाऊं में इसी तरीके से सरकारी सब्सिडी का काला कारोबार करने वाले डीलरों का कब्जा होने से किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने से वंचित रह रहे थे। जिसकी शिकायत कर, एक अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद उच्च अधिकारियों को सब्सिडी पोर्टल बंद करना पड़ा। अब यही हाल जनपद उधम सिंह नगर में हो रहा है।

कुलदीप सिंह ने मांग की है कि उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिन लोगों के कृषि विकास अधिकारी ने दिनांक 25.11.2024 को सत्यापन कर तस्वीरें ली है। उन सभी किसानों की सब्सिडी को रोका जाए, साथ ही काम्बोज एग्रीकल्चर का टेंडर निरस्त कर उचित कार्रवाई की जाए। कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें उक्त जानकारी मिलने के बाद उनके द्वारा एडीओ से दूरभाष पर वार्ता कर पूरी जानकारी ली गई। साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी जनपद उधम सिंह नगर के उप मुख्य कृषि अधिकारी कल्याण सिंह रावत को भी दूरभाष के माध्यम से दे दी गई थी। यह मामला सरकारी सब्सिडी के दुरुपयोग और किसानों के शोषण से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here