आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बरसात से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे कि मांग को लेकर किसानों ने धरना देकर तहसीलदार का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि लेखपाल सर्वे करने के लिए गांव ही नहीं आये। जिस पर तहसीलदार यूसूफ अली ने तीन दिन के अंदर सर्वे कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।
आज भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में किसानों ने तहसील में धरना दिया और धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली का घेराव किया और पंजाब की तर्ज पर बरसात में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने कि मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि किसान खेत में गिरी फसल का फोटो उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन लेखपाल खेत में पानी भरे होने का फोटो मांग रहे हैं। तहसीलदार ने कहा कि तीन दिन रजिस्ट्रार कानूनगो की तहसील में ड्यूटी लगाई है। किसान अपने प्रार्थना पत्र खेत का फोटो, आधार कार्ड के साथ जमा करा सकते हैं।
वही भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान प्रार्थना पत्र की रिसीविंग अवश्य लें। यदि मुआवजा नहीं दिया जाता है तो किसान धरना शुरू करेगें।
मौके पर प्रताप विर्क, राजू सिंह, मनप्रीत सिंह, जोरावर सिंह, गुरमुख सिंह, रूप सिंह, जसवीर सिंह, साहब सिंह, गुरविंदर सोढ़ी आदि मौजूद रहे।