फर्जी निकला अवैध भूमि कब्जाने का मामला निकला

0
89

शिवाली
कोटद्वार (महानाद) : न्यायपालिका सबूतों और कागजों के आधार पर सुनवाई करती है, इसीलिए लोग आज भी न्याय पालिका पर विश्वास रखते हैं। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पदमपुर-मोटाढांक में भूमाफियाओं की ओर से भूमि कब्जाने वाले मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन इस मामले में कोर्ट ने विरोध कर रहे परिवार के विपक्ष में फैसला सुनाया है। यह मामला विपक्ष की ओर से सात न्यायालयों में सुना जा चुका है, इसके बाद अब फैसला उनके पक्ष में आया है, जिन पर अवैध भूमि कब्जाने का आरोप लगाया गया है।

मंगलवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कोटद्वार निवासी अर्जुन सिंह बिष्ट, संतोष और योगेश अग्रवाल ने बताया कि अवैध भूमि कब्जाने को लेकर उन पर लगे आरोप निराधार है। एक षडयंत्र के तहत पदमपुर मोटाढांक निवासी अमित रावत ने अपनी मां माहेश्वरी देवी, सोनिया रावत, भाई प्रदीप रावत और बेटे-बेटी के साथ भूमि कब्जाने का आरोप लगाकर कोतवाली कोटद्वार में धरना-प्रदर्शन किया था। इसके उपरांत पीड़ित परिवार अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के कार्यालय में पहुंचा और कहा कि उनकी पदमपुर में 32 बीघा भूमि है, जिस पर क्षेत्र के कुछ भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। बताया कि दो सप्ताह पूर्व भू-माफियाओं ने उनके घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में शराब व्यापारी संतोष उर्फ संतू, अर्जुन सिंह बिष्ट, संदीप बिष्ट, जेपी नैनवाल व योगेश अग्रवाल समेत 10-15 अज्ञात लोगों से जानमाल का खतरा होने की आशंका भी जताई थी।

Advertisement

यह सभी आरोप गलत बताते हुए अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि मात्र भूमि कब्जाने के उद्देश्य से यह धरना-प्रदर्शन का ड्रामा किया गया था। इस मामले में मात्र आधा बीघा जमीन ही दूसरे पक्ष के पास है। इन्होंने कई न्यायालयों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन फैसला इनके पक्ष में नहीं आया, जिससे बौखलाकर दूसरे पक्ष ने धरना-प्रदर्शन का ड्रामा रचा। उन्होंने बताया कि 14 वर्षों से इस जमीन की रजिस्ट्री हमारे पक्ष में हो रखी है। अब इस जमीन को लेकर कोई भी मामला किसी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है। अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि न्यायालय अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी हरक सिंह रावत ने पिछली 16 अगस्त को इस मामले में उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए आदेश किया है कि बलहीन होने के कारण निगरानियां/पुर्न.प्रा.प. निरस्त की जाती है। अवर न्यायालय की पत्रावली लौटाई जाये। इस न्यायालय की पत्रावली आवश्यक कार्यवाही के बाद संचित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here