काशीपुर : मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ मारपीट

0
750

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहे मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

मासटर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य तथा पैराडाइज कालोनी, अलीगंज रोड काशीपुर निवासी डॉ. गौरव गर्ग ने बताया कि वह अपने माता-पिता तथा पत्नी सहित एक सुन्दर काण्ड कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे, टांडा में जाम की स्थिति थी। तभी उनकी कार के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि गाड़ी रोक, जब उन्होंने इसका प्रतिरोध किया तो उसने उन्हें और गालियां देते हुए गाड़ी से नीचे उतरने को बोला और तीन लोगों ने पीछे से उन्हें घेर कर लात-घूंसो और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया।

गौरव गर्ग ने बताया कि जब उनकी माता गाड़ी से उतरी तो उन लोगों ने उन्हें भी धक्का दे दिया, उनकी पत्नी के साथ भी धक्का मुक्की की। उनकी कार पर भी चढकर कूदे और जाते-जाते उन्हें जान से मारने और मेरे परिवार को भी देखने की धमकी देकर भाग गये।

डॉ. गौरव गर्ग ने कहा कि वे शहर के पुराने शिक्षक हूँ और इस तरह के जानलेवा हमले से भयभीत है। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

डॉ. गौरव गर्ग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन सिंह पडलिया के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here