फायर: यंहा आग ने लिया विकराल रूप,तहसील परिसर पहुंची आग…

0
67

उत्तराखंड। के जंगल लगातार धधक रहे हैं। यहाँ लगातार आग से धधक रहे जंगलों से वन संपदा तो ख़ाक हो ही रही है, इसके साथ – साथ विभाग की पोल भी खुल रही है। कुमाऊं के चम्पावत जिले में जंगल की आग बुझाने और रोकथाम करने की पोल तब खुल गई जब जिले की पाटी तहसील भवन तक जंगल की आग पहुंच गई। सोमवार को जंगल की आग तहसील भवन तक पहुंच गई जिससे आसपास धुवां फैल गया ।

बता दें कि उक्त तहसील मुख्यालय में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना हैं कि यंहा पानी नहीं पहुंच पा रहा है लेकिन आग जरूर पहुंची है। तहसील भवन तक आग पहुंचने के बाद आप यहाँ के धधकते जंगलों का अंदाजा सरलता से लगा सकते हैं। सोमवार के दिन चटख दोपहरी में ख़ाक होती वन संपदा, आग से उठता धुवां आसपास की वादियों में जहर घोलने के लिए काफी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here