झोंपड़ी में लेटे व्यक्ति को मारने के लिए तमंचे से किया फायर, बाल-बाल बची जान

0
34

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर उसे जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम ब्रह्मनगर, कुण्डेश्वरी, काशीपुर निवासी सुखवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15-12-2024 को वह खाना खाने के बाद अपनी झोंपड़ी में चारपाई पर लेटा हुआ था और उसके बगल में उसकी पत्नी मन्जू देवी भी लेटी हुई टीवी देख रही थी। रात्रि के लगभग 8.30 बजे से 9 बजे के बीच सुकराम पंडित एक आदमी के साथ उसकी झोंपड़ी में घुस आया और अपनी कमर में दबाये हुये तमंचे को निकालकर उसकी कनपटी पर सटा कर लगा दिया और दूसरा व्यक्ति झोंपड़ी के दरवाजे पर तमंचा लेकर खड़ा हो गया। सुकराम पंडित ने उससे कहा कि रुपये निकाल जिस पर उसने कहा कि उसके पास रुपये कहां से आये और उसका विरोध किया तो सुकराम पंडित ने उसे जान से मारने की नीयत से कनपटी में तंमचा सटा कर फायर कर दिया, जो कि मिस हो गया जिससे वह बाल-बाल बच गया।

सुखवीर ने बताया कि जैसे ही सुकराम पडिंत तंमचा लोड करने लगा तो उसने हल्ला मचा दिया। हल्ला सुनकर आस-पडोस के लोग इकट्ठा हो गये तो सुकराम व उसका साथी वहां से भाग गये। वे लोग उनके पीछे पीछे भागे तो उनका एक साथी जोकि मोटरसाईकिल लेकर घर के बाहर रोड पर खड़ा था, तीनो लोग एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गये। उसने उक्त सुकराम पंडित व उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सुखवीर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुकराम पंडित व उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई संतोष देवरानी के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here