कुंडा थाने से महज मीटर दूरी पर 90 किलो गौवंश मांस के साथ पांच गिरफ्तार

0
879

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : थाना कुंडा क्षेत्र के अंतर्गत गौवंश मांस बेचने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया।

बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर में उच्च अधिकारियों व कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी के नेतृत्व में आज सुबह मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए थाने से 500 मीटर की दूरी पर कुंडा गांव में एक आरोपी के घर में गौवंश मांस के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के तहत मौके पर 90 किलो गौवंश मांस भी बरामद हुआ है। साथ ही मांस को ठाकुरद्वारा से लाने में प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है।

Advertisement

थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे ठाकुरद्वारा क्षेत्र से गाय काट कर वहीं से मीट बोरों में भरकर उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र में लाकर बेचते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम इस्तकार पुत्र सद्दीक, मुंत्याज पुत्र अनवर, आरिफ पुत्र सूखा, इंतजार पुत्र मुस्तकीम समस्त निवासी ठाकुरद्वारा व बब्बन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम थाना कुंडा बताया।

पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी, एसआई भूमिका पांडे, कां. सुमित, नरेश चौहान, संजय कुंदन भौरत्याल व हरीश आदि शामिल रहे।