चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल…

0
241

उत्तराखंड में आए दिन हादसे हो रहे है। हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह एक कार ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर हडकंप मच गया।

बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुहंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 से सीएचसी खाड़ी पहुंचाया।  जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफेर कर दिया गया।

घायलों की पहचान अनिता पुत्री देवेश्वर निवासी रोतल घमरी उत्तरकाशी, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर, सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा , रुद्र देवी पत्नी काशी राम, केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here