काशीपुर : बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में कल निकलेगी ध्वज यात्रा, आप भी हों शामिल

0
624

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सनातन धर्म की रक्षा हेतु श्री बागेश्वर धाम सरकार महाराज पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में काशीपुर में विशाल ध्वज यात्रा का आयोजन सर्व सनातन जनों के तत्वावधान में शनिवार, 28 जनवरी, दोपहर 12 बजे से नगर के मौहल्ला किला तिराहा से रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान तक किया जा रहा है।

उक्त संबंधी जानकारी देते हुए हिंदूवादी नेता एवं पार्षद गंधार अग्रवाल ने बताया कि श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के पंडित राघवेंद्र नागर, मां मनसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, मां बालसुंदरी देवी मंदिर के पंडा विकास अग्निहोत्री एवं युवा नेता गगन कांबोज ध्वज यात्रा को अति भव्य एवं पूर्णतः सफल बनाने हेतु व्यवस्थाओं में जुटे हैं।

 

उन्होंने शहर के सभी सम्मानित नागरिकों, सनातन प्रेमियों, सभी धार्मिक संस्थाओं, सभी व्यापार मंडल, सभी सामाजिक संस्थाओं, श्री गुरुद्वारा सभा, श्री क्षत्रिय महासभा, श्री जैन महासभा, श्री अग्रवाल सभा, श्री ब्राह्मण सभा, श्री जाट महासभा, श्री काम्बोज महासभा, श्री कायस्थ सभा, श्री यादव समाज, श्री पंजाबी सभा, श्री सैनी सभा, श्री खत्री सभा, श्री वाल्मीकि महासभा, श्री पर्वतीय महासभा, श्री जाटव सभा, श्री पाल सभा, श्री चैहान सभा, श्री प्रजापति महासभा से ध्वज यात्रा में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।