महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु पुलिस ने छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

0
130

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर सभी अधिनस्थों को प्रभावी पुलिसिंग करने तथा वृहद स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 05-01-2024 को सीओ सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी महिला व बाल सुरक्षा हेल्पलाइन एसआई लता खत्री व टीम द्वारा महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी की एनएसएस की छात्राओं को वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक (सचिव) उत्तराखण्ड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन महेंद्र सिंह भाकुनी के जरिये आत्मरक्षा (कराटे) का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में करीब 70 छात्राएं मौजूद रहीं और सेल्फ डिफेंस टक्निीक से लाभान्वित हुईं।

Advertisement

पुलिस टीम में एसआई लता खत्री, कां. चम्पा सैलाल तथा भारती शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here