काशीपुर : सरकारी अस्पताल के पीछे चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार

0
108

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सरकारी अस्पताल के पिछले हिस्से में झाड़ियों में छिप कर चोरी की योजना तैयार कर रहे चार शातिर चोरों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार चाकू बरामद किये हैं। जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े हुए बदमाशों का पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पिछले हिस्से में झाड़ियों में छिप कर चोरी की योजना तैयार कर रहे चार शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी में चोरों के कब्जे से पुलिस को चार चाकू बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम गड्डा कॉलोनी निवासी नाजिम पुत्र नन्हें, फिरोज पुत्र मौहम्मद यूसुफ, बैलजुड़ी, थाना कुंडा निवासी मुस्तकीम पुत्र हबीब तथा कुमाऊं कॉलोनी, गली नंबर 6, मस्जिद के पास निवासी मौहम्मद असलम पुत्र मौहम्मद मोबीन बताया।