टिहरी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल…

0
228

Tehri News: पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। टिहरी से दर्दनाक हादसा हो गया है। घनसाली से मेरठ जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त (tehri road accident) हो गई। कार में चार लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मारुति स्विफ्ट डिजायर चमियाला (घनसाली) से मेरठ जा रही थी । इस दौरान रात के समय टायर ब्रस्ट होने के कारण चौकी नागणी के पास मातली बैंड के समीप कार पैराफिट से जा टकराई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं सूचना पर पहुंचे नागणी चौकी पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है।

घायलों की पहचान गोपाल (52) पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी फूलबाग कॉलोनी, गढ़ रोड मेरठ, आरती बसलियाल (29), स्वाति बसलियाल (23) और आयुष बसलियाल (18)  माधवपुरम कॉलोनी, दिल्ली रोड मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।