दोस्त की पत्नी ने कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर वसूली 2.75 करोड़ की फिरौती

0
1303

गाजियाबाद (महानाद) : गाजियाबाद पुलिस ने कपड़ा व्यापारी अपहरण कांड का खुलासा करते हुए कपड़ा व्यापारी के दोस्त की मास्टरमाइंड पत्नी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से फिरौती के 2.25 करोड़ रुपये तथा एक स्कार्पियों गाड़ी भी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया किगाजियाबाद निवासी ईशान उर्फ वासु त्यागी की दिल्ली के एक कपड़ा व्यपारी शशांक से दोस्ती थी। शशंक की सहारनपुर में कपड़े की फैक्ट्री भी है। शशांक अक्सर वासु त्यागी के घर आया करता था जिससे उसकी वासु की पत्नी शिल्पा से भी अच्छी दोस्ती हो गई थी। शशंक का करोड़ों का व्यापार है। ओर वह अक्सर बड़ी रकम का लेन-देन किया करता था, जिसकी जानकारी शिल्पा त्यागी और वासु त्यागी को थी। करोड़ों का लेन देन देख शिल्पा त्यागी के मन में लालच आ गया और उसने अपने पति और भाई के साथ मिलकर शशांक के अपहरण की सजिश रच डाली।

साजिश के तहत विगत वासु के दोस्त प्रवीन त्यागी ने मोटे किराये का लालच देकर पीताम्बर मोर्या से उसका राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक फ्लैट लिया और शशांक को मिलने के लिए वहां बुलाया। जब शशांक वहां पहुंचा तो वहां शिल्पा त्यागी निवासी प्रद्युमननगर, सहारनपुर, हर्षित कुमार निवासी मुखजी नगर दिल्ली, कार्तिक उर्फ मोन्टी निवासी संतनगर बुराड़ी, दिल्ली, प्रदीप सिंह नेगी निवासी संतनगर, बुराड़ी, दिल्ली, पिताम्बर दास मौर्या निवासी ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली, निमिश निवासी मोदीनगर, निशान्त त्यागी निवासी सलेमपुर माजरा, बुराड़ी, दिल्ली ववहां पहले से ही मौजूद थे। इन सबने मिलकर शशांक को बंधक बना लिया, उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उससे 6 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग गई। उन्होंने पैसे न देने पर उसके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी। जिससे डर कर शशांक ने अपने दोस्तों को कॉल करके उसी रात 2.75 करोड़ रुपए का इंतजाम किया। इन पैसों को शिल्पा की कंपनी में उसके साथ काम करने वाले हर्षित और कार्तिक ने करोल बाग से एकत्र किया और बुराड़ी आ गए। पैसे लेकर शशांक को धमकी देकर छोड़ दिया।

शिल्पा त्यागी ने इन पैसों को अपने साथ काम करने वाले प्रदीप सिंह नेगी के घर में छुपा दिया। इसके बाद 2 करोड़ रुपए उसने अपने भाई निशांत, पति ईशान, नवीन और प्रवीन के साथ मिलकर मोदीनगर में अपने एक दोस्त निमिश के घर पर रख दिए। 25 लाख रुपए शिल्पा और निशांत ने रख लिए वहीं 50 लाख रुपए लेकर वासु त्यागी देहरादून चला गया। वहीं वासु पुलिस से बचने के लिए एक पुराने मामले में देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया।. पीड़ित कारोबारी को धमकी देने के बाद छोड़ दिया गया। जिसके बाद परिजनों के कहने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here