काशीपुर : धर्म छिपाकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर 4 साल तक किया दुष्कर्म, फिर…

0
748

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने धर्म छिपाकर पहले युवती के साथ दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

न्यू आवास विकास निवासी एक युवती ने टांडा उज्जैन चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग 4 साल पहले उसकी एक युवक से जान पहचान हुई। उसने अपना नाम समीर बताया। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी और दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। इसके बाद समीर शादी का झांसा देकर पिछले 4 सालों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। जब उससे शादी करने के लिए कहा तो वह शादी के लिए आज-कल कह कर टालता रहा। जब उसने समीर के घर वालों से बात करने के लिए कहा तो समीर ने कहा कि मैं दूसरे धर्म समुदाय से हूं। तुम मेरे घर नहीं आ सकती। इसलिए मैं तुझसे शादी नहीं कर सकता। जब युवती ने पुलिस से शिकायत करने की बात की तो समीर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि 14 मई की शाम करीब 6ः30 बजे समीर उसके घर आया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। घटना के बाद से युवती व उसके परिजन काफी डरे हुए हैं।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376/323/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।