काशीपुर : ठेले वाले ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल

0
310

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक फल का ठेला लगाने वाले ने बाजार में जा रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो ठेले वाले ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्राम रम्पुरा निवासी बलजीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह की मां प्रकाश कौर (58 वर्ष) बाजार गई थीं। इस दौरान गोविंद बल्लभ इंटर कालेज के सामने मौहल्ला महेशपुरा निवासी इकबाल ने अपने फलों के ठेले से उन्हें टक्कर मार दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो इकबाल ने उनके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिस पर वह प्रकाश कौर को जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। घायल प्रकाश कौर को रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने प्रकाश कौर के पुत्र बलजीत सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी इकबाल के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here