गदरपुर ब्रेकिंग : पंचर बनाने वाले की गोली मारकर हत्या

0
2030

गदरपुर (महानाद) : हाइवे पर पंचर बनाने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि ग्राम मसीत निवासी 19 साल के फरमान पुत्र स्व. जहूर अहमद का घर के पास एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल है तथा होटल के बगल में ही उसकी पंचर लगाने की दुकान भी है। 4 भाईयों में तीसरे नंबर का फरमान अपने छोटे भाई 16 साल के अकील के साथ रात में दुकान में ही सो जाता था। प्रातः 6 बजे जब फरमान की मां रफीकन जब पंचर वाली दुकान पर पहुंची तो वहां खून फैला देखकर चिल्लाने लगी। रफीकन के रोने की आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्र हो गये। वहां मौजूद लोगों ने देखा कि फरमान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। लाश के पास में गोली के दो खोखे बरामद हुए हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरमान की मौत के कारणों को जानने में जुटी है।