विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के बहुचर्चित जमीन विवाद मामले में हिन्दूवादी नेता गगन कांबोज ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर शक्ति अग्रवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि काशीपुर के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना घटित हुई है जिसमें कब्जा करने वाला तोड़ फोड़ कर ईंटे मलबा सब भरकर अपने साथ ले गया।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले रामनगर रोड पर ग्राम चांदपुर में एक जमीन को अपनी बताते हुए काशीपुर के व्यापारी शक्ति अग्रवाल ने उक्त जमीन पर जेसीबी चलाकर वहां खड़़ी दीवार आदि निर्माण को तोड़ दिया था और वहां से सारा मलबा भी हटा दिया था। अब इस मामले में आज हिंदूवादी नेता गगन कांबोज पीड़ितों (नमन गुप्ता, सुनील छाबड़ा) के साथ खड़े हुए और आज एक प्रेस वार्ता आयोजित कर शक्ति अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाये।


गगन कांबोज ने बताया कि जिस जमीन को शक्ति अग्रवाल अपनी बता रहे हैं। उस जमीन की रजिस्ट्री नमन गुप्ता, सुनील छाबड़ा ने 28 अक्टूबर 2022 में करवाई थी तथा उसका दाखिल खारिज भी करा चुके हैं। जबकि उस जमीने के दूसरे हिस्से की रजिस्ट्री शक्ति अग्रवाल ने 13 दिसम्बर 2022 में करवाई।
गगन ने बताया कि शक्ति अग्रवाल ने मंजीत सिंह से जो जमीन खरीदी उसमें उन्होंने लिखवाया है कि संपूर्ण फ्रंट उनका है और विक्रेता का कोई फ्रंट बाकी नहीं रह गया है। जबकि जो जमीन मंजीत सिंह पहले ही बेच चुके हैं, वे उसका फ्रंट कैसे दूसरे को बेच सकते हैं। इसीलिए उन्होंने कोर्ट में वाद दायर कर कहा है कि क्रेता शक्ति अग्रवाल आदि ने उन्हें धोखा देकर यह नोट (क्रेतागण को संपूर्ण फ्रंट बेचा जा रहा है) लिखवाया है।
गगन कांबोज ने कहा कि उक्त मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञज्ञन में आ चुका है और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं, मौके पर नपत करवाई जा रही है। जल्दी ही दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
देखिये गगन कांबोज की प्रेस वार्ता की पूरी वीडियो –








https://shorturl.fm/59iEj