काशीपुर : आवास विकास में किराये का कमरा लेकर खिला रहा था जुआ, सीओ और कोतवाल ने कर दी सर्जिकल स्ट्राइक

0
1540

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने सीओ दीपक सिंह व कोतवाल अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में आवास विकास में किराये के कमरे में चल रहे जुए के अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 5 लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से दो गड्डियों में 52-52 कुल 104 ताश के पत्ते, 43,270 रुपये, जुआ खेलने वाले 100 कॉइन व एक रुलदार जुए के हिसाब की कॉपी बरामद की है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अमर चन्द शर्मा ने बताया कि वे एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, कां. मुकेश कुमार, परवीन गोस्वामी, गजेन्द्र गिरी तथा प्रियंका काम्बोज व चालक वीरेन्द्र सिंह के साथ गश्त पर थे। तभी एमपी चौक पर एक मुखबिर ने सूचना दी कि आवास विकास क्षेत्र में प्रताप पार्क के सामने दीपक कुमार के तीन मंजिले मकान में नितिन कुमार नाम का व्यक्ति काफी समय से जुए का अड्डा चला रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने एसएसआई अनिल जोशी तथा चौकी प्रभारी टांडा सुनील सुतेड़ी को फोर्स के साथ मौके पर बुलाया। रात्रि के 8.25 बजे सीओ दीपक सिंह, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त, गणेश पाण्डेय, हे.कां. पीयूष भट्ट, महेश पंत, वाहन चालक कां. गौरव सनवाल तथा चौकी प्रभारी टांडा एसआई सुनील सुतेड़ी, एसआई कंचन पडलिया, कां. मनोहर के साथ मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद सीओ दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ आवास विकास के प्रतापपुर पार्क पहुंचे और नितिन कुमार द्वारा किराये पर लिये गये मकान के अन्दर प्रवेश कर देखा तो पांच लोग जुआ खेल रहे थे।

पूछताछ करने पर जुआ खेल रहे व्यक्तियों ने अपने नाम –
1. राजेश कुमार (46 वर्ष) पुत्र डालचन्द्र निवासी आवास विकास, सुभाषनगर, काशीपुर
2. अमरीक सिंह (48 वर्ष) पुत्र पाल सिंह निवासी मिस्सरवाला, थाना कुण्डा।
3. शोभित अग्रवाल (40 वर्ष) पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी स्टेडियम, काशीपुर
4. राकेश पुत्र रामगोपाल निवासी जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई काशीपुर व
5. नितिन कुमार पुत्र जेके शर्मा निवासी आवास विकास, काशीपुर बताया।

पूछताछ करने पर नितिन कुमार ने बताया कि दीपक कुमार का यह घर मैंने दस हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से किराये पर लिया है और यहां पर मैं लोगों को जुआ कराता हूं और स्वयं भी खेलता हूं। मौके पर मौजूद अन्य लोगों से पूछने पर इनके द्वारा भी जुआ खेलने की बात स्वीकार की गई। गहनता से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा बताया गया कि यहां पर नितिन द्वारा जुआ खेलने के लिए कॉइन उपलब्ध कराई जाती है और यहां पर 200 रुपये प्रति कॉइन के हिसाब से कॉइन खदीकर उससे जुआ खेला जाता है। इन लोगों के पास से दो गड्डियों में 52-52 कुल 104 ताश के पत्ते, 43,270 रुपये, जुआ खेलने वाले 100 कॉइन व एक रुलदार जुए के हिसाब की कॉपी बरामद हुए।

पकड़े गये पांचों व्यक्तियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच इंस्पेक्टर हरेन्द्र चौधी के सुपुर्द की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त जुए का अड्डा कोरोना काल से चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here