अश्लील चैट के माध्यम से सैक्सटार्शन कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, युवक-युवती गिरफ्तार

0
1071

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने अश्लील चैट के माध्यम से सैक्सटार्शन कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि दिनांक 1.1.2024 को उनके पुत्र के पास किसी का फोन आया और वह यह कहकर कि अभी आ रहा हूं, कार में सवार होकर कहीं चला गया। लगभग 1.30 बजे उनके बेटे ने उनके बड़े बेटे को फोन कर कहा कि मुझे विक्की आहूजा ने एक युवती व दो अन्य व्यक्तियों के साथ मुझे जबरदस्ती कार से खींचकर उठाकर ओमेक्स के किसी फ्लैट मे ले गये और मुझे बन्धक बना लिया है। उन्होंने मेरी कार की चाबी भी छीन ली है।

उनके बेटे ने बताया कि ये लोग उस पर दबाव बना रहे हैं कि अपने घर से फोन कर के दस लाख रुपये मंगवाकर दे नहीं तो तुझे बलात्कार के झूठे केस मे फंसवाकर जेल भेज देंगे और तेरे पापा की इज्जत नीलाम कर देंगे। उक्त बातों का विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की है ।

उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे ने कहीं से विक्की आहूजा का नंबर लेकर बात की तो उसने कहा कि मैं तुम्हारा फैसला करा दूंगा, लेकिन तुम्हें पैसे देने होंगे। विक्की आहूजा ने कहा कि तुम ढाई लाख रुपये लेकर ओमेक्स आ जाओ, नहीं तो तुम्हारा भाई जेल चला जायेगा और तुम्हारी इज्जत नीलाम हो जायेगी।

उन्होंने बताया कि उनका पुत्र एक सीधा साधा व विवाहित युवक है। उक्त लोगों ने उनके पुत्र को अगवा करके बन्धक बनाकर व उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं तथा रंगदारी ना देने पर उनके पुत्र को झूठे बलात्कार के मुकदमे में फसांने की धमकी दे रहे हैं। उक्त लोग बदमाश व दंबाग किस्म के व्यक्ति है जो हमेशा हथियारों से लैस रहते हैं। उन्हें उनसे अपनी व अपने परिवार के जान माल को खतरा है।

एसपी घोड़के ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर में धारा 323, 341, 342, 388, 392 आईपीस के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई। दिनांक 02-01-2024 को थाना पंतनगर पुलिस द्वारा पीड़ित की सूचना पर गौरव अहुजा उर्फ विक्की पुत्र स्व. अर्जुन देव निवासी जैन मंदिर रोड, मलिक कालोनी, रुद्रपुर को ग्रीन पार्क, उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि एक युवती व विक्की आहुजा ने योजना बनाकर ऐसी स्थिति बनाई कि पीड़ित युवक युवती के साथ व्हाट्सएप पर अश्लील चैट करने लगा और फिर उसे धमकाते हुए अपने प्रभाव में लेकर युवती के ओमेक्स स्थित फ्लैट में बुलाया। जहां दोनों ने मिलकर उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उसे बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद युवती को ओमेक्स स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया ।

एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के सैक्सटोर्शन गैंग के जाल में न फंसे। यदि कोई इस प्रकार के गैग से पीड़ित है तो तत्काल नजदीकी थाने में जाकर पुलिस से सहायता प्राप्त करे।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंतनगर निरीक्षक राजेन्द्र सिह ढांगी, एसआई प्रदीप कोहली, धीरेन्द्र परिहार, कां. नितिन कुमार, कृपाल सिहं तथा पंकज पोखरियाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here