काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी चोरों की टोली, 2 तमंचे, चाकू व कारतूस बरामद

0
386

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक चोरों की टोली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, चाकू व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

टांडा चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी ने बताया कि दिनांक 3.12.2024 को वे कां. जोगेंद्र सिंह व दिनेश त्यागी के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच एक मुखबिर ने सूचना दी कि विगत दो-तीन दिनों से तीन-चार लोग लगातार बाजार में आ जा रहे हैं और चोरी भी कर रहे हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। यदि उनको पकड़कर पूछताछ व तलाशी ली जाये तो संदिग्ध वस्तुयें बरामद हो सकती हैं। मुखबिर ने बताया कि उक्त लोग अभी शुगर मिल गेट के पास फिर से चोरी की योजना बना रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई सुनील सुतेड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि चार व्यक्ति आपस में चोरी की घटना को अंजाम देने की बाते कर रहे हैं। जो कह रहे हैं कि छोटी-मोटी चोरियां बहुत हो गयी आज कोई बड़ा हाथ मारते हैं। सुतेड़ी ने बताया ियह यकीन होने पर की ये चोरो की टोली है और कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया जबकि उनका चौथा साथी रात्रि का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम
1. मौ. इदरीश उर्फ संजय (24 वर्ष) पुत्र मगरूदीन निवासी पुष्प विहार, गुरुद्वारे के पास, काशीपुर
2. शाहरुख (22 वर्ष) पुत्र मौ. इकबाल निवासी करबला बस्ती, अल्ली खां, काशीपुर तथा
3. प्रिन्स अग्रवाल (25 वर्ष) पुत्र अखिल कुमार अग्रवाल निवासी न्यू आवास विकास, निकट एलआईसी, काशीपुर बताया।

तीनों चोरों ने बताया कि भागे हुए चौथे व्यक्ति का नाम हिमांशु है। ये हमारे साथ मिलकर चोरी करता है, लेकिन इसके घर में कौन-कौन है और ये कहां रहता है, ये हमें कुछ पता नहीं है। ये हमको चलते-फिरते ही मिल जाता है। हम सब मिल कर नशा करते हैं। हम लोगो को काफी समय से पैसे की बड़ी किल्लत चल रही थी, अपने छोटे-मोटे खर्चे को पूरा करने के लिये छोटी-मोटी चोरी कर लेते हैं तथा उसे औने पौने दामों पर बेचकर अपने शौक को पूरा कर लेते हैं। अपने बचाव तथा लोगों को धमकाने के लिये चाकू/ तमंचे हमेशा अपने पास रखते हैं। अभी उन्होंने एक टेंट की दुकान से बर्तन भी चोरी किये थे, जो अभी बेचे नहीं है।

एसआई सुनील सुतेड़ी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा, 25, 3, 4 तथा बीएनएस की धारा 313 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इन्हें समय से कोर्ट में पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here