गणपति बप्पा मोरया, बाली-बाली होरया

0
268

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने आज पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर काशीपुर के नव परिवर्तन हेतु जनता से समर्थन मांगा। विगत 20 वर्षों से काशीपुर की बदहाल हालत को देखकर भी कोई विकल्प न होने के कारण बदलाव के लिए तरस रहे सभी वर्गों के छोटे-बड़े व्यापारियों ने कांग्रेस और भाजपा का सशक्त विकल्प बनकर आई आम आदमी पार्टी के प्रति जिस तरह से रुझान दिखाया और आप प्रत्याशी दीपक बाली का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर उन्हें समर्थन का भरोसा दिया।

वहीं, बाजार के व्यापारी एवं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा के भाई विमल वर्मा ने नारा लगाया ‘गणपति बप्पा मोरया, बाली-बाली होरया’। विमल वर्मा ने कहा कि आप नेता दीपक बाली को क्षेत्र के हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिल रहा है। दीपक बाली के पक्ष में एकतरफा लहर चल रही है। काशीपुर ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

उधर, जनसंपर्क शुरू होने से पूर्व दीपक बाली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार काशीपुर क्षेत्र की जनता भली-भांति समझ ले कि मेरा चुनावी मुकाबला सीधे भाजपा से है और जनता के भारी समर्थन के चलते वे इस बार 14 फरवरी को विकास की बजाय विनाश का सूचक बने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के राजनीतिक किले को ध्वस्त करने जा रहे हैं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है उससे मेरा कोई चुनावी मुकाबला है ही नहीं। क्योंकि उसे केवल चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है। जनता को भली भांति समझ लेना चाहिए कि भला जो कांग्रेस चार बार से विधायक चीमा को नहीं हरा पाई वह अब क्या हरा पाएगी? काशीपुर की जनता द्वारा कांग्रेस को दिया गया वोट हर बार बेकार हो जाता है और कांग्रेस की कमजोरी के चलते ही चीमा हर बार चुनाव जीत जाते हैं। लिहाजा जनता इस बार कांग्रेस के बहकावे में आने की बजाए अपना वोट खराब ना करें और केवल आम आदमी पार्टी पर ही भरोसा रखें।

बाली ने कहा कि विधायक चीमा और उनके पुत्र इस बार फिर भ्रमित कर रहे हैं कि वह काशीपुर में अमन-चैन के लिए चुनाव मैदान में आए हैं जबकि हकीकत यह है कि काशीपुर एक शांतिप्रिय शहर रहा है और यहां कभी अमन-चैन बिगड़ा ही नहीं। दूसरी बात जितने भी अपराधी खत्म हुए उन्हें समाप्त कराने में चीमा का कोई योगदान ही नहीं रहा। वे या तो पुलिस की गोली से मारे गए या बीमारी के चलते। और जहां तक भविष्य में अमन चैन का सवाल है तो मैं भी काशीपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि शहर की अमन और शांति को भंग करने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने दूंगा और सम्मानित जनता के साथ मिलकर काशीपुर को विकास का चमन बनाऊंगा।

उन्होंने कहा कि विधायक हरभजन सिंह चीमा फिर झूठ बोलकर काशीपुर की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं उनका जनता और जनहित से कभी सरोकार रहा ही नहीं। क्योंकि वह शहर में आए ही नहीं। अगर आते तो आज काशीपुर की यह दुर्दशा न होती। इस बार जाति और धर्म के आधार पर चुनाव जीतने का कोई दूसरा मुद्दा ना मिलते देख उन्होंने कानून व्यवस्था के नाम पर जनता को डराना शुरू कर दिया है कि उनके घर से विधायकी चली गई तो शहर का अमन चैन खत्म हो जाएगा।

बाली ने कहा कि चीमा जी इस बार आपकी विधायकी तो गई क्योंकि शहर को सबसे बड़ा खतरा ही आपसे है। आपने झूठे आश्वासन और प्रलोभन देकर काशीपुर क्षेत्र की जनता को 20 वर्षों से मूर्ख बनाने का जो खेल शुरू किया था अब वह समाप्त होने जा रहा है और जनता आपकी असलियत पहचान चुकी हैं। बाली ने काशीपुर को उसकी राष्ट्रीय पहचान दिलाने और विकास के क्षेत्र में जनता के सपनों का काशीपुर बनाने हेतु सम्मानित जनता एवं व्यापारियों से बस एक बार मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा और यदि विकास नहीं कर पाया तो भविष्य में फिर वोट मांगने नहीं आऊंगा।

जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, उर्वशी बाली, जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना, मंसा देवी शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया उर्फ डंपी, मुकेश पाहवा, कुमाऊं वैश्य महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, अनिल सेठी, गौरव गर्ग, पवन अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, राकेश अग्रवाल, सोनी वर्मा एडवोकेट, राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट, श्वेता सिंह जसपाल सिंह टिल्लू, सुखविंदर सिंह, मनोरथ लखचौरा, अमन बाली, लक्की माहेश्वरी, मनोज कौशिक, हर्ष कक्कड़, पवित्र शर्मा, मयंक शर्मा, संजीव शर्मा, अमित सक्सैना, दीपक कुमार प्रजापति, रघुनाथ अरोरा, मनीष चावला, रजनी ठाकुर, नील कमल शर्मा, नीरू शर्मा, साधु सिंह एडवोकेट, पूजा अरोरा, डॉ. विजय शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गीता रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा खोखर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।

जनसंपर्क कार्यक्रम से पूर्व जसपुर खुर्द वासियों ने ढेरा फार्म स्थित गुरुद्वारे में बाबा जसविंदर सिंह द्वारा दीपक बाली के लिए अरदास कराई। वहीं शिल्पकार संगठन ने दीपक वाली को आज अपना समर्थन दे दिया। इसके अलावा दर्जनों लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here