पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विकास खण्ड सभागार में आयोजित खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों के लिए संचालित फॉर्टिफाइडचावल वितरण योजना का शुभारंभ देहरादून में खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने वर्चुअल रूप में किया तथा अधिकारियों से योजना का लाभ पात्रों को दिलाने के निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, ब्लॉक प्रमुख संदीप कौर, आरएफसी हरवीर सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, उपसम्भागीय विपणन अधिकारी अशोक कुमार आदि ने पात्र अमरजीत कौर, चन्द्रवती देवी, जानकी देवी, सुमित्रा देवी, मिथिलेश, अनीसा, मुन्ना खान, नवीन, सुमन, रानी देवी, सबदरी बेगम को कुल 21 किलो 700 ग्राम के चावलों के कट्टे दिए।
आरएफसी हरवीर सिंह ने बताया कि फॉर्टिफाइड चावल में प्रत्येक 100 किलो में 1 किलो आयरन, फोलिक एसिड तथा विटामिन बी 12 मिला होता है। बताया कि इससे गरीबों को पोषण मिलेगा।
विधायक आदेश चौहान ने योजना को गरीबों के हित के बताया।
इस मौके पर नलनीकान्त, विष्णु प्रसाद त्रिवेदी, कौशल कुमार, राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गोयल, जसपुर राइस मिल एसो अध्यक्ष मयंक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।