काशीपुर : गैस के चूल्हे में आग लगने से पति-पत्नी सहित चार झुलसे, किया हायर सेंटर रेफर

0
70

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक घर में आज शाम आग लगने से महिला सहित चार लोग झुलस गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।

बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित डिफेंस कॉलोनी में राजेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के घर में अचानक गैस के चूल्हे में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले चुकी थी। आनन फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिस पर फायर स्टेशन काशीपुर से फायर टेंडर मय यूनिट के घटनास्थल पहुंचे लेकिन फायर यूनिट के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।

दुर्घटना में 38 वर्षीय राजेंद्र पुत्र ओम प्रकाश, उसकी 19 वर्षीय पत्नी सीता के अलावा उसके दो भाई 23 वर्षीय धर्मेंद्र तथा 18 वर्षीय गोविंद आग बुझाने के दौरान झुलस गए। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here