रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के चैड़ा घाट क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुलदार का शव जंगल के अंदर से बरामद हुआ है। नर गुलदार की उम्र 4 से 5 साल के आसपास बताई जा रही है। गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं गुलदार के शरीर पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं ऐसे में प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।