गज़ब : तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ तीन बच्चों का बाप

0
175

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : तीन बच्चों की मां का तीन बच्चों के बाप के साथ प्यार इतना परवान चढ़ा कि वे अपनी दुनिया बसाने के लिए फरार हो गये। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। इसका जीता जागता उदाहरण है ग्राम पूछड़ी निवासी 3 बच्चों की मां और 3 बच्चों का बाप। कॉर्बेट नगर, ग्राम ग्राम पूछड़ी निवासी एक तीन बच्चों की मां जोकि अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहती है तथा शक्तिनगर, ग्राम पूछड़ी निवासी तीन बच्चों का बाप नौशाद भी अपने परिवार के साथ रहता है। दोनों में अचानक हुआ प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों घर से फरार हो गये। दोनों के परिजनों द्वारा उनकी काफी तलाश की गई परंतु उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया।
महिला के पति राशिद ने बताया कि हमारी शादी 2008 में हुई थी। हमारा परिवार राजी खुशी चल रहा था। हमारे तीन बच्चे हैं। अचानक नौशाद नाम के युवक द्वारा मेरी पत्नी को झूठे आश्वासन देकर उसे व मेरे दो बच्चों अल्फिया (10 वर्ष) व अबूजर (4 वर्ष) को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। उसकी पत्नी अपने साथ करीब 50,000 रुपये व 2 तोले सोना एवं चांदी के जेवरात सहित कुछ जरूरी कागजात साथ ले गई है।
राशि द ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी पत्नी व अपने दोनों बच्चों को उक्त युवक के चुंगल से छुड़ाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here