गजब : बीबी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो दे दिया तीन तलाक

0
423

अलीगढ़ (महानाद) : कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने शौहर को दूसरी औरत के साथ पकड़ा तो उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

एसएसपी को दी तहरीर में पीड़ित महिला समीना पुत्री भूरे खान निवासी मुला पाड़ा भुजपुरा ने बताया कि 9 साल पहले उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से बिजली घर के पीछे, मुल्लावाड़ा भोजपुरा निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ था। निकाह के बाद से उसका शौहर और उसके ससुरालिये उसे आये दिन दहेज के लिए परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने बताया कि उसे घर से निकालने के बाद उसके शौहर ने दूसरी महिला के साथ रहना शुरू कर दिया। बीते दिनों उसे किसी ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जिसके बाद वह पति के घर पहुंची तो उसका पति दूसरी महिला के साथ था। जब पीड़ित महिलाा ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया तो आरोपी ने उसे तलाक तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया।

समीना ने तीन तलाक मिलने के बाद एसएसपी से मिलकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला की लिखित शिकायत के बाद एसएसपी ने इस मामले में जांच कोतवाली थाने में भेज दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here