गजब की महिला चोर : 50 बार पकड़ी जा चुकी फिर भी नहीं छोड़ती चोरी करना

0
560

मुंबई (महानाद) : क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल ने 38 साल की वनिता गायकवाड़ को विले पार्ले (पश्चिम) की रहने वाली फैशन डिजाइनर दीपिका गांगुली के घर से 2,500 डॉलर चोरी करने के आरोेप में गिरफ्तार किया है।
सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत पवार ने बताया कि आरोपी वनिता गायकवाड़ घरों में नौकरानी का काम करती है और वर्ष 2006 से लेकर अब तक चोरी के आरोप में 50 से ज्यादा बार गिरफ्तार हो चुकी है। ये शातिर महिला पकड़े जाने के डर से बार-बार अपना अपना नाम बदलती रहती है। विनीता के दो बच्चे हैं, दोनों ही उससे अलग रहते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चैक की तो वनिता गायकवाड़ चोरी करती दिखाई दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। गया।
नौकरी के समय दीपिका गांगुली द्वारा उसके दस्तावेज मांगने पर विनीता ने कहा उसके वैरिफिकेशन डॉक्युमेंट कहीं खो गए हैं। वह कुछ दिनों में उन्हें दे देगी। लेकिन काम करते हुए 10 दिन भी नहीं हुए थे कि उसने घर से पैसे चुरा लिए।
प्रोपर्टी सेल के सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत पवार ने बताया कि वनिता को अभी तक 50 से ज्यादा बार गिरफ्तार किया जा चुका है। तथा कई बार दोषी भी ठहराया गया है। लेकिन ये जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी के काम में जुट जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here