हल्द्वानी (महानाद) : युवाओं द्वारा लूट की झूठी सूचना देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में आज 7ः20 बजे एक युवक नवीन चन्द्र जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी हिम्मतपुर, बैजनाथ, थाना मुखानी ने डायल 112 पर फोन कर बताया कि एक कार में सवार तीन युवकों ने उससे 4000/- रुपये लूट लिए हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई निर्मल लटवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना संकलन कर गाड़ी नम्बर यूके 04 टी-1846 की जानकारी की तथा जनपद में वाहन-चैकिंग हेतु सूचना फ्लैश की गई। लगभग 15 मिनट बाद उक्त वाहन को एसआई संजीत राठौर ने गन्ना सेन्टर, रामपुर रोड पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि लूट की सूचना देने वाला नवीन और आरोपी युवक आपस में दोस्त हैं। उनमें 200/-रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था जिस पर नवीन चन्द्र जोशी ने डायल 112 पर अपने साथ लूट की झूठी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार तीनों युवकों (भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी किशनपुर-घुड़दौड़ा, हल्द्वानी, योगेश नेगी निवासी मानपुर, हल्द्वानी तथा मनोज सिंह निवासी प्रेमपुर-लोश्यानी, मुखानी को सख्त हिदायत दी तथा कागज न होने पर उनके वाहन को सीज कर दिया गया।
वहीं, लूट की झूठी सूचना देने पर नवीन चन्द्र जोशी का 10,000/- रुपये का चालान किया गया तथा परिजनों को बुलाकर कर काउंसिलिंग करने बाद उनके सुपुर्द किया गया।
बता दें कि 11 अगस्त को भी एक युवक सौरभ टम्टा ने फीस के पैसे ऑनलाइन गेम में हार जाने के बाद पुलिस को अपने साथ लूट की झूठी सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने पर सौरभ टम्टा का 5,000 रुपये का चालान किया था।