गजब : मां को दिखा सपना और मिल गई लापता बेटे की लाश

0
445

मेरठ (महानाद) : जैसा फिल्मों में होता है वैसा ही एक मामला यहां हकीकत में देखने को मिला है। विगत 6 दिनों से लापता हाजीपुर के रहने वाले जिस व्यापारी का पता भारी मशक्कत के बाद भी पुलिस नहीं लगा पा रही थी उस व्यापारी की मां को सपने में अपने बेटे का शव दिखाई दिया और मां उस जगह पर पहुंच गई जो सपने में दिखाई दी थी। वहां बेटे का शव मिट्टी में दबा देख सभी आश्चर्यचकित रह गये।

हाजीपुर गांव में बक्सी पुत्र काले के 3 बेटे थे। उसके सबसे बड़े अलीजान की मौत हार्ट अटैक के कारण गई थी तथा दूसरे बेटे नफीस की जान रोहतक में हुए एक सड़क हादसे में चली गई थी। विगत 13 मार्च को पशुओं का व्यापार करने वाला उसका तीसरा बेटा आमीन (22 वर्ष) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। परिजनों ने उसकेगायब होने की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।

फिर बृहस्पतिवार की रात को एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई। लापता आमीन की की मां भूरा को सोते हुए सपना आया। सपने में उसने देखा कि आमीन उसके गांव के आसपास मिट्टी में दबा हुआ है। भूरा जब अपने परिवारवालों के साथ सपने वाली जगह पर पहुंची तो युवक का शव गांव के बाहर ईदगाह के पास एक चारदीवारी के पास के खेत में मिट्टी में दबा हुआ मिला। शव को कूड़ा डालकर जलाने का प्रयास किया गया था। लेकिन जब शव न जला तो उसे मिट्टी में दबा दिया गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर कारवाई की मांग की है।

मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि मृतक की मां ने उन्हें बताया है कि उसे सपने में दिखा था कि उसके बेटे आमीन को गांव के बाहर मारकर मिट्टी में दबा दिया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here