गजब : पति की हत्या कर प्रेमी से मांगा गिफ्ट, पुलिस ने दिया जेल का उपहार

0
524

पूर्णिया (महानाद) : बिहार के पूर्णिया से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी। यही नहीं हत्या की खुशी में महिला ने अपने प्रेमी से गिफ्ट (Gift)  भी मांग लिया। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गिफ्ट के तौर पर उसे जेल (Jail) पहुंचा दिया।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विगत 31 दिसंबर 2021 की रात्रि को पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग मंदिर के पास दवा व्यापारी (Medical Store Keeper) मोहन चंद्र दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एसपी दयाशंकर ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर सदर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल शूटर रमन को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि रमन से पूछताछ के आधार पर दवा व्यापारी की पत्नी चुमकी दास, उसके प्रेमी आयुष कुमार, मनीष कुमार तथा गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो व्यापारी की पत्नी चुमकी दास ने बताया कि उसके आयुष कुमार के साथ चार साल से अवैध संबंध चल रहे थे। इसे लेकर उसका पति मोहन चंद्र दास रोकटोक करता था। जिस कारण वह आयुष से ढंग से मिल नहीं पा रही थी।

जिसके बाद उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। इसके लिए चुमकी ने शूटर रमन को 5 लाख रुपये की सुपारी दी। 31 दिसंबर की रात को जब मोहन चंद्र अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकला तो रमन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सत्संग मंदिर के पास गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर मोहन के परिजन उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने पति की हत्या करवाकर चुमकी इतनी खुश हुई कि उसने 1 जनवरी को अपने प्रेमी से नये साल का गिफ्ट मांग लिया।

पुलिस ने मोहन हत्याकांड में शामिल सभी 5 अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गईं तीन बाइक, मोबाइल और सुपारी के लिए दिए गए 54 हजार रुपये बरामद कर लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here