आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चेकिंग के दौरान सीज की गई एक स्कूटी को चालक थाने से लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा कर स्कूटी चालक को पकड़ लिया और स्कूटी चालक व उसके पीछे बैठे व्यक्ति का 1000-1000 रूपये का नगद चालन काट कर थाने से छोड़ दिया जबकि स्कूटी को दोबारा से थाने में जमा करा लिया।
बता दें कि एसआई विजेंद्र सिंह मंडी चौकी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान स्कूटी चला रही गुड़िया पुत्री असगर अली निवासी गदरपुर हाल निवासी ग्राम फसियापुरा काशीपुर तथा मौहम्मद मुरसलीन पुत्र शाहिद हुसैन निवासी नई बस्ती, वार्ड नंबर 12, थाना जसपुर को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब उनसे स्कूटी के कागज मांगे तो उन्होंने कागज होने से मना कर दिया। जिस पर चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने स्कूटी को सीज कर थाना कुंडा में लाकर जमा करा दिया। वहीं गुड़िया तथा मुरसलीन थाने में जमा स्कूटी को लेकर थाने से फरार हो गए। उन्हें थाने से स्कूटी ले जाते थाने के होमगार्ड ने देख लिया उसने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने स्कूटी को थाने में जमा करा लिया और गुड़िया तथा मौहम्मद मुरसलीन का नगद चालान कर थाने से ही चेतावनी देकर छोड़ दिया।