spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

घर से बुलाकर ले गये दोस्तों ने मुंह में सरिया घुसाकर कर दी युवक की हत्या

मेरठ (महानाद) : ब्रहमपुरी क्षेत्र में एक 25 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसके मुंह में सरिया भी घुसाया।

बता दें कि बुधवार की शाम को ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी, काले जादू वाली गली निवासी शाहरुख उर्फ साबू (25 वर्ष) पुत्र बाबू के तारापुरी रोड निवासी दो दोस्त फिरोज व बिलाल शाहरुख के घर आये और उससे अपने साथ चलने के लिए कहा। जिस पर शाहरुख ने अपने साथ घर में रखे 35 हजार रुपये निकाले और घरवालों से कहा कि मैं दो घंटे में वापस आ जाउंगा, दोस्तों के साथ कुछ काम है। उसके बाद दोस्तों के साथ गये शाहरुख का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रात्रि में परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन शाहररुख का कुछ पता नहीं चला।

बुधवार की रात्रि को लगभग 10 बजे आरोपी दोस्त शाहरुख को गंभीर रूप से घायल हालत में उसके घर के बाहर फेंक गये। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। शाहरुख चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। उसके मंह से खून निकल रहा था। जिसके बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां बृहस्पतिवार की सुबह शाहरुख की मौत हो गई।

शाहरुख की मौत से गुस्साए परिजनों व अन्य लोगों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर हंगामा कर उसका शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उसके परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी ब्रहमपुरी विवेक ने घटना की जानकारी ली और परिजनों को शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि लूट के बाद बंधक बनाकर शाहरुख की हत्या की गई है।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधर पर ुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles