हल्द्वानी : घर से जेवर व नगदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, अब तक कर चुकी है पांच शादी

0
681

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : गोरापड़ाव निवासी एक युवक की नई नवेली दुल्हन घर से नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई। 22 वर्ष की युवती अभी तक 5 शादियां कर चुकी है। दुल्हन के हाथों लुटे युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि गोरापड़ाव निवासी वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ट्रक चला कर अपना जीवन यापन करता है। विगत 7 मार्च 2021 को उसके मामा मूलचंद द्वारा उसका विवाह रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती मुस्कान से एक मंदिर में सादगी के साथ संपन्न करवाया गया था। मुस्कान का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया था। जिसके बाद विगत 6 जून को उसकी बीवी मुस्कान अपनी मुंहबोली मां शीला के साथ इलाज कराने के बहाने चली गई। उसके जाने बाद वेद प्रकाश अपनी अलमारी चैक की तो पता चला कि मुस्कान उसमें से एक लाख रुपये कीमत के जेवर, 48 हजार रुपये नगद तथा एक मोबाइल फोन अपने साथ ले गई है। जब उसने मुस्कान को फोन किया तो मुस्कान ने उससे कहा कि वह अब कभी भी वापस नहीं आने वाली है। वह उसे भूल जाये। मुस्कान ने उसे धमकी भी दी कि यदि वह उसे पीछ़े पड़ा तो वह उसे झूठे मुकदमों में जेल भिजवा दगी।
उसके बाद वेद प्रकाश व उसके मामा मूलचंद ने मुस्कान के बारे में जानकारी जुटाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें पता चला कि मुस्कान उससे पहले चार अन्य युवकों से शादी कर उन्हें भी लाखों रुपये का चूना लगा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here