घरवालों को नहीं थी शादी मंजूर, हाथ पकड़कर नदी में कूद पड़े प्रेमी-प्रेमिका

0
424

गौतमबुद्ध नगर (महानाद) : घरवालों द्वारा शादी के लिए रजामंद न होने पर नोएडा में एक प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे का हाथ पकड़कर युमना के पुल से कूद गए। प्रेमिका की लाश बरामद हो गई है, जबकि प्रेमी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना आज शनिवार दोपहर की कालिंदी नदी के पास की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे एक युवक व युवती ब्रेजा कार से यमुना बैराज पहुंचे। हाथों में हाथ लेकर दोनों लगभग आधे घंटे तक बातचीत करते रहे। इसके बाद दोनों पुल की रेलिंग पर खड़े हो गए। आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों ने नदी में छलांग लगा दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के जरिए दोनों की खोजबीन की। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव मिल गया लेकिन युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया संगम विहार निवासी मौहम्मद वकील (35) का पड़ोस में रहने वाली सायरा बानो (30) से लगभग एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मौ. वकील पहले से शादीशुदा था और कपड़ों का कारोबार करता था। उसके दो बच्चे हैं, पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। सायरा उसकी कंपनी में ही काम करती थी। वहीं दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। वकील सायरा से शादी करना चाहता था, लेकिन सायरा के घरवाले तैयार नहीं थे। दोनों घर से ब्रीजा कार से सुबह करीब 10 बजे निकले थे। इसके बाद दोपहर में वो बैराज आकर यमुना पुल से कूद गए।
बैराज से दोनों की जैकेट, मोबाइल, पर्स और गाड़ी की चाबी मिली है। कार के नंबर से पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। मृतक वकील का भाई शब्बीर और सायरा के घर वाले मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here