विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शिवांगी फैक्ट्री में काम करने गई एक 21 साल की युवती लापता हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
ग्राम खरमासी, काशीपुर निवासी दीपू पुत्र पप्पू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13.4.2024 की सुबह के 7 बजे उसकी 21 वर्षीय बहन लक्ष्मी घर से शिवांगी फैक्ट्री में काम करने निकली थी। जो अभी तक वापिस नहीं आई है। उन्होंने उसे आस पड़ोस व रिश्तेदारी में सभी जगह ढूंढ लिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
हुलिया –
कद – 4 फिट 6 इंच, रंग सांवला, आसमानी रंग की टी शर्ट व काले रंग की लोअर पहने हुए है।
जिस किसी को भी ल्क्ष्मी के बारे में पता चले वह काशीपुर कोतवाल के मोबाइल नं. 9411112904 पर सूचना दे सकता है।