काशीपुर : चन्द्रावती महाविद्यालय की छात्राओं ने बनाये चिड़ियों के सुंदर-सुदर घोंसले

0
827

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): बुधवार को चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड की छात्राओं ने गौरया संरक्षण के लिए घास फूस, रस्सी व कार्ड बोर्ड से सुन्दर-सुन्दर घोंसलों का निर्माण किया।

जानकारी देते हुए महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने बताया कि वर्तमान समय में घरों व छतों पर फुदकने वाली नन्हीं सी प्यारी चिड़िया गौरेया की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पेड़ों को काटने व घरों में बगीचों की कमी से गौरेया की चहचहाहट अब कानों में नहीं गूँजती है। ऐसे में हम सभी को इस नन्हीं चिड़िया के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में बीएड विभाग की छात्राओं द्वारा इन घोंसलों को महाविद्यालय परिसर में लगाया गया। इनमें चिड़ियों के लिए दाना व पानी भी रखा गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने छात्राओं के कार्य की सराहना की व गौरेया के संरक्षण के लिए अपने-अपने स्तर पर उपयुक्त प्रयास करने के लिए भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर बीएड विभाागाध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।